Breaking News

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन मामूली गिरावट

मुंबई, वैश्विक अर्थव्यवस्था की रिकवरी की मौजूदा गति से आशंकित निवेशकों के सावधानी बरतने से विदेशी बाजारों में आई गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई बिकवाली के कारण घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी मामूली गिरावट के लगभग सपाट रहा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 29.22 अंक फिसलकर 58,250.26 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 8.60 अंक उतरकर 17,353.50 अंक पर बंद हुआ।

वहीं, दिग्गजों कंपनियों के विपरीत छोटी और मझौली कंपनियों में हुई लिवाली ने शेयर बाजार को ज्यादा गिरने नहीं दिया। बीएसई का मिडकैप 0.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,567.08 अंक और स्मॉलकैप 0.55 प्रतिशत मजबूत होकर 27,501.28 अंक पर पहुंच गया।

बीएसई में कुल 3343 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1812 बढ़त और 1366 गिरावट पर रहे जबकि 165 में कोई बदलाव नहीं हुआ।