Breaking News

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा में करंट लगने से तीन बच्चे झुलसे, एक गंभीर

बरेली, उत्तर प्रदेश में बरेली जिले की आंवला तहसील क्षेत्र अलीगंज में श्रीकृष्ण जन्माेत्सव के मौके पर आयोजित शोभायात्रा के दौरान डीजे पर बैठे तीन बच्चे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गए।

गुस्साए ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए बिजली घर पर पथराव कर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस फोर्स और कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह मौके पर पहुंचे। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्रीय विधायक मंत्री धर्मपाल सिंह और जिलाधिकारी ने जाँच के आदेश दिए हैं।

बरेली स्थित निजी अस्पताल में डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने झुलसे बच्चों का हाल जाना। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि अलीगंज में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शोभायात्रा निकली थी। डीजे पर बैठे अर्पित गुप्ता (15), उज्जवल (14) और रोहित गोस्वामी (12) हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से झुलस गए। दो बच्चों की हालत खतरे से बाहर है, एक गंभीर है।