संतकबीरनगर, उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में स्थित बखिरा झील/पक्षी बिहार को बड़े पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने मंगलवार को बताया कि बखिरा झील/पक्षी बिहार के सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन की सम्भावनाओं से सम्बंधित बैठक की गई है। बैठक में बखिरा झील एवं बखिरा पक्षी बिहार को विभिन्न आयामों से विकसित किये जाने के लिये संबधित विभागों को निर्देशित किया गया है,साथ ही सम्बंधित कार्यो की रूपरेखा तथा आगणन तैयार कर अगली बैठक में पेश करने को कहा गया है।
उन्होने बताया कि आवश्यकतानुसार जल प्रबंधन के मद्देनजर बन्धों का निर्माण कराने के निर्देश दिये गये है जबकि पक्षियों को मारने सहित झील के प्राकृतिक सौन्दर्य से छेड़छाड़ करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।