नई दिल्ली, नोटबंदी पर संसद में हंगामा खड़ा करने वाले विपक्ष की मांग पर आखिरकार प्रधानमंत्री मोदी आज संसद पहुंचे। लेकिन संसद में जारी हंगामा रहा। संसद में पीएम की मौजूदगी के बाद भी विपक्ष के हमले कम नहीं हुए। विपक्ष पीएम के भाषण की मांग के लिए अड़ा हुआ है। सदन में कार्य स्थगित करके मतविभाजन वाले नियम 56 के तहत तत्काल चर्चा कराने की मांग को लेकर विपक्ष लगातार शोर-शराबा करता रहा।
सरकार का कहना है कि यह कदम कालाधन, भ्रष्टाचार और जाली नोट के खिलाफ उठाया गया है और वह नियम 193 के तहत चर्चा कराने को तैयार है। हालांकि, विपक्षी दल कार्य स्थगित करके चर्चा कराने की मांग पर अड़ा रहा। इस दौरान संसद में मौजूद प्रधानमंत्री मोदी सबकुछ चुपचाप सुनते रहे। उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।