लखनऊ, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान को बड़ा झटका लगा है.आजम खान ने इशारों-इशारों में कथित रूप से जया प्रदा के बारे में अमर्यादित बयान दिया था. इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने आजम खान पर एफआईआर (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले में आजम खान सहित 10 और लोगों को आरोपी बनाया गया है.
इससे पहले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान के अमर्यादित बयान का भाजपा नेता जया प्रदा ने प्रेस वार्ता कर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि, ‘आजम खान, तुमको भाई बोलना हमारे लिए गुनाह हो गया’. प्रेस वार्ता में जया प्रदा ने कहा कि, “यह दुर्भाग्य की बात है कि मैं जब भी रामपुर आती हूं तो या तो हमारे ऊपर हमला होता है या अभद्र टिप्पणी की जाती है.
रामपुर की जनता ने दो बार सांसद चुनकर मुझे लोकतंत्र के मंदिर भेजा है. 2019 में आज़म खान को सांसद बनाकर लोकतंत्र के मंदिर भेजा. आज़म खान का शिक्षा पर दिया भाषण सुना, जिसका वीडियो उन्होंने खुद वायरल किया है.”