सपा-बसपा महागठबंधन ने इस पार्टी को दी इतनी सीटें…..
March 5, 2019
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि यूपी में एक अच्छा महागठबंधन हुआ है. इसमें सपा, बसपा और रालोद के साथ ही कांग्रेस भी शामिल है. अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन में कांग्रेस को दो सीटें दी गई हैं.
रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अभी लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन जब लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आएंगे तो देश में एक नई सरकार होगी और नया प्रधानमंत्री होगा. उन्होंने कहा कि यूपी में जो महासंगम हुआ है वह मजबूत है. उन्होंने कहा कि कौन कहता है कांग्रेस गठबंधन में शामिल नहीं है. सपा, बसपा, रालोद और कांग्रेस के साथ ही तमाम विपक्षी दल महागठबंधन का हिस्सा है. गठबंधन में हमने दो सीटें कांग्रेस को भी दी है.
रसोई गैस सिलेंडर हुआ इतना महंगा,कीमत जानकर रह जाएगें हैरान…
जयंत चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी अपने सिंबल पर तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी. लेकिन उनके कार्यकर्ता सभी 80 सीटों पर गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने का काम करेंगे. उन्होंने कहा राष्ट्र, समाज, नौजवान, दलित और किसान की आवश्यकताओं को देखते हुए जो फैसला सपा और बसपा ने लिया है, उसमे रालोद भी शामिल है. हमारे कार्यकर्ता सभी 80 सीटों पर गठबंधन को जिताने का कम करेंगे.