लखनऊ,16.03.2017, प्रस्तुत है, रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे, आज दिन भर की प्रमुख खबरें-
पंजाब- कैप्टन बने मुख्यमंत्री, सिद्धू ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ
चंडीगढ़, कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दिलाने के बाद अमरिंदर सिंह ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 75 वर्षीय अमरिंदर को राज्य के 26वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। उनके साथ नवजोत सिंह सिद्धू समेत नौ मंत्रियों ने भी शपथ ली। इस प्रकार की अटकलें लगाई जा रही थीं कि क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू को उप मुख्यमंत्री का पदभार सौंपा जाएगा लेकिन आज शपथ ग्रहण करने वाले नौ मंत्रियों की सूची में वह तीसरे क्रम पर थे। इस समारोह में दो राज्य मंत्रियों को शपथ ग्रहण कराई। दोनों राज्य मंत्री महिलाएं हैं। इस समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
बंद कमरे में क्या हुयी शिवपाल और अखिलेश की बातचीत ?
लखनऊ, 1 दिसंबर के बाद आज पहली बार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल यादव एक साथ नजर आए . समाजवादी पार्टी के विधायक मंडल दल की बैठक से पूर्व शिवपाल यादव और अखिलेश यादव की पहली मुलाकात समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर गुरुवार को हुई. बंद कमरे में हुई. इस बैठक में आजम खान भी मौजूद रहे. चुनावों में सपा को 47 सीटें मिली हैं, जिसकी वजह से वही प्रमुख विपक्षी दल होगी. बसपा को चुनाव में 19 सीटें हासिल हुई हैं. शिवपाल यादव और अखिलेश यादव की पहली मुलाकात काफी अहम रही और यह आजम खान की वजह से ही संभव हो पाया। सूत्रों के अनुसार,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
मुख्यमंत्री के चुनाव के बाद सपा घोषित करेगी नेता विरोधी दल..
लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बुरी तरह शिकस्त खायी समाजवादी पार्टी मुख्यमंत्री का चयन होने के बाद अपने दल के नेता का नाम घोषित करेगी। चुनाव में जीते सपा विधायकों की आज यहां हुई बैठक में नेता विरोधी दल के नाम के चयन का अधिकार पार्टी अध्यक्ष और निवर्तमान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को दे दिया गया। विधानसभा में भाजपा के बाद सर्वाधिक विधायक सपा के चुने गये हैं इसलिए नेता विरोधी दल सपा का ही होगा। बैठक में दिलचस्प बात यह रही कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
2019 के लोकसभा चुनाव के लिए, भाजपा ने बतायी जीत की रणनीति
नई दिल्ली, भाजपा संसदीय दल की बैठक में आज पार्टी के शीर्ष नेताओं ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति का खाका खींचा जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा नेताओं से युवाओं को जोड़ने और उनके बीच पैठ बनाने को कहा। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हाल के विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के बाद 2019 में आसन्न लोकसभा चुनाव पार्टी के लिए अगली बड़ी चुनौती हैं। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम सामने आने के बाद आज पार्टी संसदीय दल की बैठक में,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
ईवीएम जांच की मांग को लेकर केजरीवाल और माया के तेवर से, माहौल गर्माया
नई दिल्ली, पंजाब में आम आदमी पार्टी के कमजोर प्रदर्शन से परेशान अरविंद केजरीवाल और उत्तर प्रदेश में करारी हार से आहत बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनावों में ईवीएम की गड़बड़ी के आरोपों को एक बार फिर दोहराते हुए इसकी जांच कराने की मांग की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ईवीएम की गड़बड़ी के चलते आप को मिलने वाले 20-25 प्रतिशत वोट शिअद-भाजपा को चले गए हैं। वहीं लखनऊ में बसपा सुप्रीमो ने विधानसभा चुनावों में धांधली की शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी और अपेक्षित जवाब नहीं मिलने पर पार्टी न्यायालय में याचिका दायर करेगी। इसके खिलाफ 11 अप्रैल से ,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार- संगठन और राज्य सरकारों से भी शामिल होंगे दिग्गज
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 12 अप्रैल के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार किये जाने की संभावना है। 12 अप्रैल को ही संसद का मौजूदा बजट सत्र खत्म हो रहा है। रक्षा मंत्री पद से मनोहर पर्रिकर के इस्तीफे के बाद इस मंत्रालय का प्रभार अरुण जेटली को दिया गया है जिनके पास पहले ही भारी भरकम माना जाने वाला वित्त मंत्रालय है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खराब स्वास्थ्य के चलते उनके मंत्रालय को भी बदले जाने के आसार थे लेकिन बुधवार को संसद पहुंच कर उन्होंने अपने पुराने अंदाज में,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
सपा ने बीजेपी सरकार को दिया छह माह का समय : तेजप्रताप यादव
मैनपुरी, समाजवादी पार्टी के सांसद तेजप्रताप यादव ने कहा है कि पार्टी प्रदेश की जनता के निर्णय का सम्मान करती है। भारतीय जनता पार्टी को 6 महीने का समय दिया जायेगा, यदि नई सरकार में जनता को कोई समस्या आती है तो सपा जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष करेगी। सांसद तेजप्रताप ने कहा कि मैनपुरी की जनता ने जनपद की 4 विधानसभा सीटों से 3 सपा को देकर पार्टी का सम्मान बरकरार रखा है, इसके लिए पार्टी जनता की आभारी है। उन्होंने कहा कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
मै काम करता रहूंगा, खाली नहीं बैठूंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि वह लगातार काम करते रहना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने साथ ही अन्य लोगों से भी ऐसा ही करने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में यह बात कही, जहां विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर उन्हें सम्मानित किया गया। बैठक में सम्मिलित एक भाजपा नेता ने कहा, मोदीजी ने कहा कि वह काम करते रहेंगे और उन्होंने हमें भी ऐसा ही करने को कहा है। उन्होंने कहा कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
राज्यसभा में उठी, आठवीं अनुसूची में भोजपुरी को शामिल करने की मांग
नई दिल्ली, राज्यसभा में आज एक सदस्य ने भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग करते हुए कहा कि देश में 20 से 25 करोड़ लोग भोजपुरी बोलते हैं। जदयू के अली अनवर अंसारी ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के बारे में सरकार ने चार बार संसद में आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान नेता भोजपुरी में एक दो वाक्य बोल कर मतदाताओं को लुभाते हैं। लेकिन,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जाकिर नाइक के संगठन पर लगा प्रतिबंध-हाई कोर्ट
नई दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज कहा है कि जाकिर नाइक की इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) को प्रतिबंधित करने का केंद्र का फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा की हिफाजत करने के लिए किया गया था। उच्च न्यायालय ने यह बात इस प्रतिबंध को चुनौती देने वाली आईआरएफ की याचिका को खारिज करते हुए कही। केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली नाइक की संस्था की याचिका में दम नहीं होने की बात कहते हुए अदालत ने कहा कि सरकार का आदेश मनमाना और अवैध नहीं था। न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा ने कहा,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
कानपुर- कोल्ड स्टोर हादसे के बाद जागा प्रशासन, ताबड़तोड़ छापेमारी
कानपुर, जनपद के शिवराजपुर में हुए कोल्ड स्टोर हादसे के बाद जागे जिला प्रशासन ने जीटी रोड के सभी कोल्ड स्टोरेजों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान सभी दस्तावेजों की जांच पड़ताल गहनता से हो रही है। मानकों में छोटी सी भी कमी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। शिवराजपुर के महीपालपुर में स्थित कटियार कोल्ड स्टोरेज में बुधवार हुए अमोनिया रिसाव के बाद विस्फोट से धाराशाही हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, तो वहीं 40 के करीब मजदूर घायल हैं जिनका इलाज,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-