Breaking News

समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे -31.03.2017

लखनऊ,31.03.2017,  प्रस्तुत है, रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे, आज दिन भर की प्रमुख खबरें-

राम मंदिर मामले में, सुप्रीम कोर्ट ने, जल्द सुनवाई से किया इनकार

नई दिल्ली, राम मंदिर मामले में अहम सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आज जल्‍द सुनवाई से इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि इस मामले में जल्‍द सुनवाई संभव नहीं है. इसके साथ ही कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए कोई अगली तारीख भी निर्धारित नहीं की है. आज सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने सुब्रह्मण्यम स्वामी से सीधे पूछा कि आप इस मामले में पार्टी नहीं हैं तो फिर आप अदालत के बीच में किस अधिकार से आ रहे हैं? इससे पहले 21 मार्च को कोर्ट ने बीजेपी नेता,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

जजों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले दलित जज की सुप्रीम कोर्ट मे एेतिहासिक बहस

नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार,सुप्रीम कोर्ट के जजों की हाईकोर्ट के जज के साथ लगभग एक घंटे बहस की.बहस के दौरानसुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जे एस खेहर के नेतृत्व में सात जजों वाली पीठ ने सुझाव दिया कि न्यायमूर्ति कर्णन अगर मानते हैं कि वह जवाब देने के लिए ‘‘मानसिक तौर पर चुस्त-दुरुस्त नहीं हैं’’ तो वह मेडिकल रिकॉर्ड पेश कर सकते हैं। मूर्ति कर्णन ने उच्चतम न्यायालय ने कहा ,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

बूचड़खानों के बैन पर पुनर्विचार करें, हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे: समाजवादी पार्टी

नई दिल्ली,  उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही अवैध बूचड़खानों और मीट की दुकानों पर कार्रवाई शुरू हो गई थी। लेकिन समाजवादी पार्टी का कहना है कि यूपी सरकार को अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। इससे हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे और छोटे मीट विक्रेता इससे काफी प्रभावित होंगे। समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

अपर्णा यादव की गोशाला में पहुंचे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपर्णा यादव की लखनऊ स्थित गोशाला पहुंचे. योगी आदित्यनाथ ने गोशाला में भ्रमण किया और गायों को गुड़ और हरा चारा खिलाया. लखनऊ में है कान्हा उपवन इसकी देखरेख अपर्णा यादव और उनके पति प्रतीक यादव की एनजीओ करती है.एनजीओ का नाम है जीवाश्रय इसके संरक्षक मुलायम सिंह के बेटे प्रतीक यादव हैं. कान्हा उपवन में लावारिस पशुओं को रखा जाता है. इसमें गोवंश के पशुओँ के अलावा,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

पाकिस्तान ग्रुप्स सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके भीड़ इकट्ठा कर रहे: राजनाथ सिंह

नई दिल्ली,  घाटी में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ के दौरान युवकों द्वारा पत्थरबाजी करने के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इन घटनाओं के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि पाक ग्रुप्स सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके भीड़ को इकट्ठा कर रहे हैं। गृहमंत्री ने आगे बताया कि एंटी टेरर ऑपरेशंस के दौरान सुरक्षाबलों पर पथराव करने का नया ट्रेंड उभरकर सामने आया है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

एएसआई के पूर्व निदेशक का अयोध्या के विवादित स्थान के बारे मे दावा?

नई दिल्ली, राम मंदिर निर्माण पर विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जल्दी सुनवाई से इनकार करते हुए भले स्वामी की अर्जी को आज खारिज कर दिया हो, लेकिन अयोध्या में राम मंदिर की सत्यता जानने की कोशिश में खुदाई करने वाली एएसआई टीम के सदस्य रहे के.के. मोहम्मद ने कहा है कि खुदाई में मंदिर होने के प्रमाण मिले थे। एएसआई के पूर्व निदेशक (उत्तर) और अयोध्या में खुदाई करने वाली टीम के सदस्य केके. मोहम्मद ने कहा कि मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से की गई मध्यस्थता की पेशकश मुस्लिम बिरादरी के लिए,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें

मोदी के दौरे के विरोध में, ओडिशा रेलवे स्टेशन पर नक्सली हमला

भुवनेश्वर,  माओवादियों ने देर रात ओडिशा के रायगढ़ जिले में एक रेलवे स्टेशन पर हमला बोलते हुए वहां विस्फोट कर दिया और अगले माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित ओडिशा यात्रा के विरोध में पोस्टर भी लगा दिए। पूर्व तटीय रेलवे के प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी जेपी मिश्रा ने कहा कि आधी रात के कुछ ही समय बाद संबलपुर मंडल के तहत आने वाले दोइकलू रेलवे स्टेशन पर 15-20 माओवादियों ने हमला बोल दिया। उन्होंने स्टेशन मास्टर के दफ्तर में तोड़फोड़ भी की। उन्होंने कहा कि ,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

असम: मोदी ने नमामि ब्रह्मपुत्र महोत्सव के लिए शुभकामनाएं दी

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नमामि ब्रह्मपुत्र महोत्सव के लिए शुभकामनाएं दी हैं। यह उत्सव असम में 31 मार्च से चार अप्रैल के बीच मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, यह गर्व की बात है कि असम सरकार ने नमामि ब्रह्मपुत्र महोत्सव की शुरुआत की है। इस महोत्सव के लिए शुभकामनाएं। मोदी ने कहा, ब्रह्मपुत्र असम और उत्तरपूर्व की जीवन रेखा है और इस क्षेत्र के लोगों की अजीविका का साधन है। प्रधानमंत्री ने ,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

गायकवाड़ ने दूसरे नामों से एयर इंडिया में उड़ान भरने के किए तीन प्रयास

नई दिल्ली,  एयर इंडिया के एक कर्मचारी के साथ मारपीट करने के चलते घरेलू विमानन सेवाओं द्वारा प्रतिबंधित और पुलिस द्वारा नामजद किए गए शिवसेना के सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ ने दूसरे नामों का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रीय विमानसेवा में कम से कम तीन बार सीट बुक करवाने का प्रयास किया। हालांकि तीनों बार उनके प्रयास विफल ही साबित हुए। विमानन कंपनी के एक सूत्र ने बताया कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

भारत तवांग तक पहुंचाएगा रेल, चीन पर बढ़ायेगा दबाव

नई दिल्ली,  चीन से लगी अरुणाचल प्रदेश की सीमा और सीमा पार हो रही गतिविधियों के मद्देनजर भारत ने भी इस दिशा में काम करने का मन बना लिया है। सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित करने और राज्य के लोगों की सहुलियत को देखते हुए यहां पर अब रेल नेटवर्क बिछाने पर काम किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने तवांग तक रेल नेटवर्क तैयार करने का ब्लू प्रिंट तैयार किया है। इसकी संभावना तलाशने की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा समेत किरण रिजिजू को सौंपी गई है। इसके लिए यह दोनों मंत्री,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

सांसद शहाबुद्दीन ने जेल मे लगाया भेदभाव का आरोप

नई दिल्ली,  तिहाड़ में बंद बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन ने जेल अधिकारियों के सामने मांग रखी है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक उसका कहना है कि जेल में 24 घंटे अकेलापन सहना पड़ता है, कम से कम एक टीवी लगवा दिया जाए, जिससे उनका समय कट जाए। तिहाड़ जेल में बंद आरजेडी के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का कहना है कि उन्हें जेल में अकेलापन सता रहा है। इसे दूर करने के लिए उन्होंने जेल,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

 विस्तार से खबरें जानने के लिये ”news85 .in” पर जाकर पूरी खबरें पढ़ें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *