बहराइच, उत्तर प्रदेश में बहराइच के रिसिया क्षेत्र में बिना अनुमति के मुंडन-संस्कार कार्यक्रम के बाद डीजे पर गाना बजाने को लेकर मारपीट में पुलिस ने गुरूवार को 10 नामजद समेत 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि जिले में धारा 144 लागू है। ऐसे में जो भी नियमों का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिसकर्मियों की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी थानाध्यक्षों को क्षेत्र में गश्त करने के कड़े निर्देश दिए गए है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रिसिया थाना क्षेत्र के समसा तरहर गांव निवासी नंदलाल के घर में बुधवार को मुंडन-संस्कार कार्यक्रम के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं लिया गया था। कार्यक्रम के बाद देर रात डीजे की धुन पर मनपसंद गाने को लेकर मारपीट शुरू हो गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले को शांत कराकर 10 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। 10 नामजद समेत 50 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है।