नई दिल्ली, दिग्गज महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को कथित तौर पर सेवा कर का भुगतान नहीं किए जाने पर सेवाकर विभाग ने नोटिस भेज कर 16 फरवरी को विभाग में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। नोटिस में कहा गया है कि वित्त कानून, 1994 के प्रावधानों और नियमों के संबंध में सेवाकर के गैर भुगतान या अपवंचना को लेकर आपके खिलाफ जांच के संबंध में पूछताछ की जानी है।
मेरे पास यह विश्वास करने का कारण है कि आपके पास इस जांच से जुड़े तथ्य या और दस्तावेज हैं। नोटिस में कहा गया है कि आपको केन्द्रीय उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत बुलाया जाता है। कर मामलों की जांच के लिए 16 फरवरी को आपको कार्यालय में उपस्थित होना है। नोटिस में कहा गया है कि अगर सानिया मिर्जा तय समय में कार्यालय में मौजूद हो कर सेवा कर से जुड़े मामलों का संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे पाईं तो इसके लिए उन्हें दंडित भी किया जा सकता है।