बहराइच, समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बिना सांप्रदायिकता के नहीं जी सकती और ये लोग पूरे देश में विद्वेष फैला रहे हैं।
माता प्रसाद पांडे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 1991 में तत्कालीन सरकार ने पुराने धर्मस्थलों को लेकर एक कानून बनाया था, लेकिन भाजपा सरकार कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन कर इस प्रकार के कार्य कर रही है। भाजपा की रणनीति पूरी तरह से सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने की है, जिससे ये अपने राजनीतिक हित साधने की कोशिश कर रहे हैं।
अक्टूबर माह में महसी इलाके में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होने साफ किया उनकी पार्टी पूरी तरह से हिंसा के पीड़ितों के साथ खड़ी है। यह घटना सुनियोजित तरीके से की गई थी और आगामी विधानसभा सत्र में समाजवादी पार्टी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएगी।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री यासर शाह, कैसरगंज से सपा विधायक, सपा नेता अजितेश पांडे, जफरुल्ला बंटी, अब्दुल मन्नान और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।