नयी दिल्ली, सांसदों, संसद के पूर्व सदस्यों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सोमवार को संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार जयंत चौधरी, कई सांसदों के साथ ही लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस दौरान लोकसभा सचिवालय से चौधरी चरण सिंह के जीवन परिचय पर आधारित एक पुस्तिका हिंदी और अंग्रेजी में प्रकाशित पुस्तक समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को भेंट की गई। चौधरी चरण सिंह के चित्र का अनावरण भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा ने 23 दिसंबर 1993 को संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में किया था।