सिद्धार्थनगर, नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में शुक्रवार को आठ साल की एक बच्ची समेत तीन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है|
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीमा राय ने शुक्रवार को यहां कहा कि तीनों मरीजों में संक्रमण का लक्षण मिलने के बाद उन्हें पहले से ही इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। आज कोरोनावायरस से संदिग्ध 151 मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं ।
उन्होंने कहा कि अब तक जिले में संक्रमित पाए गए 141 मरीजों में से तीन की मौत हो चुकी है जबकि 77 को इलाज के दौरान ठीक होने पर उनके घरों को भेजा जा चुका है। बाकी बचे 61 मरीजों में 23 का कोविड-19 बर्डपुर, 7 का खलीलाबाद, 17 का रुधौली, 10 का बस्ती, 3 का गोरखपुर मेडिकल कॉलेज और एक का संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में इलाज चल रहा है।
जिले में अब तक कोरोना वायरस के संदिग्धों के 3127 नमूनों की जांच हो चुकी है जबकि 274 नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।