नयी दिल्ली, करोड़ों रुपये के चारा घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो ने तीन मामलों में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका का कड़ा विरोध किया।
सीबीआई ने लालू की जमानत याचिका पर अपनी ओर से मंगलवार को हलफनामा दाखिल किया। याचिका पर कल सुनवाई होगी। सीबीआई ने अपनी दलील में कहा है कि याचिकाकर्ता के पक्ष में कोई भी राहत न केवल ष्भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त न करने की नीति के खिलाफ होगी, बल्कि भ्रष्टाचार के मामलों में एक गलत मिसाल भी कायम करेगी।
सीबीआई ने कहा है कि याचिकाकर्ता ने ऐसा आभास कराया है कि उसे केवल साढ़े तीन साल की सजा हुई है और उसका पहले से ही काफी बड़ा हिस्सा वह काट चुके हैं। यह दलील न केवल भ्रामक है, बल्कि तथ्यात्मक रूप से गलत भी। जांच एजेंसी का कहना है कि लालू प्रसाद अस्पताल से ही राजनीतिक गतिविधियां संचालित करते हैं जो आगंतुक रजिस्टर से स्पष्ट है।