खार्तूम, सूडान के कई राज्यों में हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई और 107 घायल हो गए। सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय में स्वास्थ्य आपात स्थिति महानिदेशालय के निदेशक अल-फ़ादिल मोहम्मद महमूद ने एक बयान में कहा, “बारिश और बाढ़ से सात राज्य प्रभावित हुए और 5,575 घर क्षतिग्रस्त हो गए।”
उन्होंने कहा कि भारी बारिश और बाढ़ के कारण दस्तों के कई मामले सामने आए, जिनमें कसाला राज्य में 102 मामले, खार्तूम राज्य में चार और गीज़िरा राज्य में 16 मामले सामने आए।
उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में स्वास्थ्य की स्थिति स्थिर है, उन्होंने कहा कि मंत्रालय बरसात के मौसम की महामारी से निपटने के लिए आवश्यक उपाय अपनाने को लेकर चिंतित है।
पहले की एक रिपोर्ट में सूडानी मौसम विज्ञान प्राधिकरण ने गश नदी के जल स्तर में वृद्धि की आशंका जतायी थी यह नदी कसाला राज्य की राजधानी कसाला शहर से होकर बहती है। नागरिकों से सतर्क रहने और मौसमी नदी के किनारों से दूर रहने का आग्रह किया गया।