Breaking News

सेंसेक्स पहली बार 85 हजार और निफ्टी 26 हजार अंक के पार

मुंबई, विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर पावरग्रिड, एनटीपीसी, टाटा स्टील, रिलायंस और मारुति समेत बीस दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली की बदौलत आज सेंसेक्स पहली बार 85 हजार और निफ्टी 26 हजार अंक के पार पहुंच गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 255.83 अंक की मजबूती के साथ सार्वकालिक उच्चतम स्तर 85,169.87 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 63.75 अंक चढ़कर 26,004.15 अंक के नये शिखर पर पहुंच गया। हालांकि बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली का दबाव रहा। इससे मिडकैप 0.53 प्रतिशत टूटकर 49,356.49 अंक और स्मॉलकैप 0.35 प्रतिशत की गिरावट लेकर 57,275.67 अंक रह गया।

विश्लेषकों के अनुसार, सीमित दायरे में कारोबार के बाद, बेंचमार्क सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गई, जिसकी अगुआई पावर और बैंकिंग शेयरों ने की, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मूल्यांकन संबंधी चिंताओं के कारण सुधार देखने को मिला। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के निवेश प्रवाह में कमी और अन्य उभरते बाजारों में उनके सस्ते मूल्यांकन से फंड ट्रांसफर के कारण घरेलू बाजार को अल्पकालिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि मध्य-पश्चिम में बढ़ते तनाव और कम ब्याज दरों की संभावना के बीच सुरक्षित-संपत्ति के रूप में सोने ने और अधिक आकर्षण प्राप्त किया है।

इस दौरान बीएसई के नौ समूहों में तेजी का रुख रहा। इससे कमॉडिटीज 0.23, ऊर्जा 0.02, वित्तीय सेवाएं 0.09, दूरसंचार 0.24, यूटिलिटीज 0.99, बैंकिंग 0.34, धातु 0.40, पावर 0.87 और रियल्टी समूह के शेयर 0.71 प्रतिशत उछल गए।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.21, हांगकांग का हैंगसेंग 0.68 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.16 चढ़ गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.48 और जापान के निक्केई में 0.19 प्रतिशत की गिरावट रही।

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 78 अंक की गिरावट लेकर 84,836.45 अंक पर खुला और मुनाफावसूली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 84,743.04 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। वहीं, दोपहर बाद शुरू हुई लिवाली की बदौलत यह बढ़ता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 85,247.42 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 84,914.04 अंक के मुकाबले 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 85,169.87 अंक हो गया।

इसी तरह निफ्टी भी 41 अंक फिसलकर 25,899.45 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 25,871.35 अंक के निचले जबकि 26,032.80 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 25,940.40 अंक की तुलना में 0.25 प्रतिशत मजबूत होकर 26,004.15 अंक पर बंद हुआ।

इस दौरान सेंसेक्स की जिन कंपनियों के शेयर लाभ में रहे उनमें पावरग्रिड 3.91, एक्सिस बैंक 2.18, एनटीपीसी 1.94, बजाज फिनसर्व 1.10, बजाज फाइनेंस 0.91, टाटा स्टील 0.65, एचडीएफसी बैंक 0.59, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.58, आईटीसी 0.42, आईसीआईसीआई बैंक 0.37, एचसीएल टेक 0.35, नेस्ले इंडिया 0.34, रिलायंस 0.28, अल्ट्रासिमको 0.18, भारती एयरटेल 0.16, इंफोसिस 0.14, सन फार्मा 0.14, एलटी 0.12, टीसीएस 0.08 और मारुति 0.05 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, टेक महिंद्रा 2.21, टाटा मोटर्स 1.39, टाइटन 0.93, कोटक बैंक 0.92, एसबीआई 0.68, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.67, इंडसइंड बैंक 0.53, अडानी पोर्ट्स 0.43, एशियन पेंट 0.15 और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 0.15 प्रतिशत नुकसान में रहे।