कानपुर, कानपुर कैंट ग्राउंड में 12 दिन से चल रही सेना भर्ती के आखिरी दिन सबसे ज्यादा युवाओं ने देश सेवा का जज्बा दिखाया। शनिवार को फतेहपुर की बारी थी, साढ़े नौ हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 8000 युवा सुबह से मैदान में आए। बड़ी तादाद में रिजेक्ट होने पर युवाओं ने जीटी रोड पर हंगामा भी किया, कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और उनको खदेड़ दिया।
भर्ती के दौरान युवाओं के पास से मिल रहीं शक्तिवर्धक दवाओं को लेकर सैन्य अधिकारी आखिरी दिन बहुत सतर्क थे। भर्ती प्रक्रिया शुरू करने से पहले एक-एक युवा के बैग की ठीक से तलाशी ली गई। एक युवक के बैग से शराब बरामद हुई, लेकिन और किसी के पास से दवा या अन्य कोई प्रतिबन्धित चीज नहीं मिलीं। सैन्य अधिकारियों की कड़ी चेतावनी का असर अखिरी दिन दिखा। आखिरी दिन दौड़ में बड़ी संख्या में युवा बाहर हुए, इससे नाराज युवा भर्ती मैदान से जब जीटी रोड पर पहुंचे तो हंगामा शुरू कर दिया। उत्पात बढ़ता देख कई थानों का फोर्स और पुलिस अफसर पहुंचे। लाठियां चलाकर उत्पात कर रहे युवकों को खदेड़ा गया, इससे जीटी रोड पर काफी देर तक अफरा-तफरी रही। सैन्य अफसरों के अनुसार भर्ती प्रक्रिया में पास हुए 977 युवकों को एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। अभी दो दिन और मेडिकल के बाद बाकी युवाओं को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इसके बाद 23 अक्टूबर को इनको लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा, यहां पास होने के बाद वे सेना में जाएंगे।