नयी दिल्ली, वैश्विक कारकों के साथ स्थानीय जेवराती माँग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना बुधवार को 120 रुपये चमककर एक महीने के उच्चतम स्तर 39,510 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया।
चाँदी भी 990 रुपये की छलाँग लगाकर दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 47,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।
विदेशों में मंगलवार को सोने में एक प्रतिशत से ज्यादा का उछाल रहा। दशहरा के मौके पर मंगलवार को बंद रहने के बाद आज स्थानीय बाजार खुलने पर उसका असर दिखा। त्योहारों से पहले आभूषण निर्माताओं की ओर से आ रही माँग ने भी सोने की बढ़त में योगदान दिया।