कोलकाता,‘यौन व्यापार से बचाई गई लड़कियों, यौनकर्मियों और उनके बच्चों को नृत्य, अभिनय और गायन में प्रशिक्षित किया जा रहा हैं ताकि वे धारावाहिकों, फिल्मों में काम कर सकें। एशिया के सबसे बड़े रेड लाइट क्षेत्रों में से एक सोनागाछी में यौनकर्मियों का एक वर्ग अपने जीवन की नयी पारी की शुरूआत करने की तैयारी कर रहा है। टेलीविजन कार्यक्रमों और फिल्मों में काम करने के लिए वे लोग अभिनय, नृत्य और गायन का प्रशिक्षण ले रहे हैं।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रमुख परियोजना ‘मुक्तिर आलो’ :आजादी की रोशनी: का लक्ष्य यौनकर्मियों और उनके बच्चों को मुख्यधारा में वापस लाने का है।राज्य की महिला विकास एवं सामाजिक विकास मंत्री शशि पांजा ने बताया, ‘‘यौन व्यापार से बचाई गई लड़कियों, यौनकर्मियों और उनके बच्चों के पुनर्वास कार्यक्रम का यह दूसरा चरण है। इस परियोजना के तहत हम उन्हें नृत्य, अभिनय और गायन में प्रशिक्षित कर रहे हैं ताकि वे धारावाहिकों, फिल्मों में काम कर सकें।’’ पंजा ने कहा कि उनके विभाग और परियोजना के सहायकों ने पहले ही कई फिल्म और धारावाहिक के निर्माताओं-निर्देशकों से बात कर ली है कि वे अभिनय में पारंगत यौनकर्मियों को काम मुहैया कराएंगे।
कोलकाता मे कई गैर सरकारी संगठन कार्यरत हैं जिन्होंने देह व्यापार में जबरन धकेली गई कई लड़कियों को बचाया। वे ऐसी महिलाओं और यौनकर्मियों के बच्चों की भी मदद कर रहे हैं जो इस व्यापार को छोड़कर बेहतर जिंदगी जीने की चाहत रखते हैं। ऐसे ही लोगों के लिए यहां चल रही कार्यशाला में पेशेवर लोग उन्हें अभिनय की दुनिया की वर्णमाला सिखा रहे हैं।