नई दिल्ली, दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 50 रुपए हानि के साथ 32,670 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के चांदी 37,350 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी तथा स्थानीय मांग के समर्थन के अभाव में सोने में गिरावट आई। न्यूयॉर्क में सोने और चांदी दोनों में नरमी थी।
कार्वी कमोडिटी के रिसर्च हेड रवि सिंह के मुताबिक 23 मई को आने वाले नतीजों का असर सोने के भाव पर होगा। रुपया मजबूत हो सकता है जिस कारण सोने का भाव गिरेगा। सोना 1,276.10 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 14.49 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 50-50 रुपए घटकर क्रमश: 32,670 रुपए और 32,500 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव पर आ गया।
रेलिगेयर कमोडिटी में कमोडिटी रिसर्च की वाइस प्रेसीडेंट सुगंधा सचदेवा के मुताबिक अगर सत्ताधारी पार्टी को बहुमत मिलता है तो रुपया मजबूत होगा। ऐसे में सोने में कमजोरी आएगी। अगर गठबंधन सरकार बनती है तो रुपया कमजोर होगा जिससे सोने का भाव बढ़ेगा। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,500 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर थी। शनिवार को सोना 300 रुपए गिरकर 32,870 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।