स्ट्रोक एंबेसडर आफ इंडिया बने गावस्कर

gavaskerहैदराबाद,  पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर को स्ट्रोक एंबेसडर आफ इंडिया बनाया गया है। दसवीं विश्व स्ट्रोक कांग्रेस डब्ल्यूएससी के शुरूआती समारोह कल रात इंडियन स्ट्रोक एसोसिएशन ने यह घोषणा की जो डब्ल्यूएचओ से मान्यता प्राप्त गैर सरकारी संस्था वल्र्ड स्ट्रोक आर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर समारोह की मेजबानी कर रहे हैं। गावस्कर स्ट्रोक एंबेसडर आफ इंडिया बनकर और यह जागरूकता फैलाकर खुश हैं कि स्ट्रोक का इलाज हो सकता है। विश्व स्ट्रोक दिवस प्रतिवर्ष 29 अक्तूबर हो होता है। प्रत्येक दो साल में होने वाली डब्ल्यूएससी का आयोजन पहली बार भारत में हो रहा है।

Related Articles

Back to top button