Breaking News

स्मार्ट कूड़ेदान- अब भर जाने पर कूड़ादान भेजेगा, गाड़ी को सिग्नल

नयी दिल्ली, सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात उत्पादक कंपनी भारतीय इस्पात प्राधिकरण ;सेलद्ध ने स्टेनलेस स्टील के ऐसे स्मार्ट कूड़ेदान बनाये हैंए जो भर जाने पर कचरा भरने उठाने वाली गाड़ी को स्वयं सिग्नल भेज पाएंगे।

सेल ने आज यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि ऐसे कूड़ेदान से बने स्मार्ट गार्बेज़ स्टेशन की शुरूआत दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस से होनी जा रही है। इसे दक्षिण दिल्ली नगर निगम ;एसडीएमसीद्ध द्वारा विकसित किया जा रहा है। इस स्मार्ट गार्बेज़ स्टेशन में पर्यावरण अनुकूल स्टेनलेस स्टील से बने भूमिगत कूड़ेदान स्थापित किए जाएंगे।

उत्तर दिल्ली नगर निगम ;एनडीएमसीद्ध द्वारा उत्तरी दिल्ली के कमलानगर में विकसित किये जा रहे इसी तरह के एक और स्मार्ट गार्बेज़ स्टेशन के लिए भी कंपनी स्मार्ट कूड़ेदान की आपूर्ति करेगी। इन स्मार्ट गार्बेज़ स्टेशन का निर्माण करने के लिए पहले आरसीसी पिट बनाया जाएगाए जिसमें दोे कूड़ेदान स्थापित किये जायेंगे।

एक कूड़ेदान में पुनरू उपयोग होने वाले पदार्थ और दूसरे में पुनरू उपयोग न होने वाले पदार्थ डाले जायेंगे। इस आरसीसी पिट को स्लिप फ्री स्टेनलेस शीट के कवर से ढका जायेगा और इसमें कूडे़दान इस तरह से रखा जाएगा ताकि कचरा उठाने वाली गाड़ी कूड़ेदान से कचरा लेकर उसे फिर पिट में डाल दे।