स्मृति मंधाना को मिली आईसीसी महिला वनडे और टी20 टीम ऑफ द ईयर में जगह
December 17, 2019
नयी दिल्ली, भारतीय महिला टीम की ओपनर स्मृति मंधाना को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को घोषित अपनी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ वनडे और ट्वंटी 20 टीम में शामिल किया है।
मंधाना के अलावा भारतीय महिला टीम की अन्य खिलाड़ियों में झूलन गोस्वामी, पूनम यादव और शिखा पांडे को भी आईसीसी की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टीम में जगह मिली है।वहीं सर्वश्रेष्ठ ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय टीम में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने जगह बनाई है।