स्वतंत्रता दिवस पर कश्मीर में ब्राडबैंड भी हो सकता है बंद
August 14, 2016
श्रीनगर, अलगाववादियों के शनिवार को प्रस्तावित दो दिवसीय रेफरेंडम मार्च और 14 अगस्त को वादी में विभिन्न जगहों पर पाकिस्तानी ध्वज लहराने की राष्ट्रविरोधी साजिश को देखते हुए राज्य सरकार सजग हो गई है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार कश्मीर में एहतियातन ब्राडबैंड इंटरनेट सेवाओं को भी बंद करने पर विचार कर रही है। रविवार, यानी 14 अगस्त के आसपास ब्राडबैंड सेवा को बंद किया जा सकता है। वहीं, निजी सेल्युलर कंपनियों की सभी मोबाइल सेवाएं बीती रात को ही बंद कर दी गई हैं। हालांकि इन्हें गत सप्ताह ही लगभग 25 दिनों बाद बहाल किया गया था। इंटरनेट सेवाओं पर पूरी तरह रोक लगाने की कवायद के तहत ही संबंधित प्रशासन के निर्देश पर कश्मीर में एक निजी क्षेत्र की कंपनी सीएनएस ने भी अपनी इंटरनेट सेवा शुक्रवार शाम चार बजे बंद कर दी है। सीएनएस वादी में विभिन्न संस्थाओं जिनमें मीडिया समूह भी शामिल है को इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराता है। अन्य निजी कंपनियों की पोस्टपेड व प्रीपेड इंटरनेट सेवाएं पहले से बंद हैं। फिलहाल वादी में केवल बीएसएनएल की पोस्टपेड सेवा पर ही इंटरनेट चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि आइजीपी कश्मीर एसजेएम जिलानी के कार्यालय से शुक्रवार को श्रीनगर स्थित दूरसंचार महाप्रबंधक सलीम बेग को एक पत्र भेजा गया है। इसमें कथित तौर पर वादी में ब्राडबैंड सेवाओं को बंद करने का आग्रह किया गया है, लेकिन इसमें करीब एक दर्जन नंबरों पर यह सुविधा बहाल रखने को कहा गया है।