मुंबई, शाहरुख खान के वकीलों की ओर से अहमदाबाद में गुजरात हाईकोर्ट में वडोदरा की मेट्रोपोलिटन अदालत द्वारा जारी नोटिस के खिलाफ एक याचिका दर्ज की गई है, जिसमें हाईकोर्ट से इस नोटिस को निरस्त करने की अपील की गई है। वडोदरा की अदालत में शाहरुख खान की पेशी को लेकर नोटिस जारी किया गया है।
हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए शाहरुख खान की याचिका को स्वीकार कर लिया गया है। ये सारा मामला इस साल अपनी फिल्म रईस के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान द्वारा राजधानी ट्रेन से दिल्ली-मुंबई के सफर को लेकर है, जब वडोदरा स्टेशन पर शाहरुख को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई थी और इसी दौरान मची भगदड़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वडोदरा के स्थानीय निवासी जीतेंद्र सोलंकी ने वडोदरा की अदालत में दायर केस में इस भगदड़ और उस आदमी की मौत के लिए शाहरुख खान को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दूसरी ओर, शाहरुख खान के वकीलों का कहना है कि रेलवे की सुरक्षा पुलिस को करनी होती है, जिसके लिए शाहरुख खान कहीं से भी जिम्मेदार नहीं हैं। शाहरुख खान की ओर से मृतक के परिवार की सहायता के लिए 10 लाख रुपये की रकम भी दी गई है। शाहरुख की याचिका पर अदालत शुक्रवार को सुनवाई कर सकती है। वडोदरा की अदालत में शाहरुख खान को 27 जुलाई को पेश होने के लिए कहा गया है।