नई दिल्ली, घरेलू बैटरी निर्माता कंपनियों की मांग बढ़ने के कारण हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के समर्थन से कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में आज सीसे की कीमत 0.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 138.65 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। एमसीएक्स में सीसे के जनवरी 2017 में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत एक रुपये अथवा 0.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 138.65 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई जिसमें मात्र एक लॉट के लिए कारोबार हुआ।
सीसे के दिसंबर डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 55 पैसे अथवा 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 138.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई जिसमें 127 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू बैटरी निर्माता कंपनियों की हाजिर बाजार में मांग बढने से मुख्यतः वायदा कारोबार में तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ लेकिन वैश्विक बाजारों से संकेतों के अभाव के कारण लाभ पर कुछ अंकुश लग गया।