पटेलों के युवा नेता हार्दिक पटेल पूरे दम खम के साथ चुनावी मैदान में नज़र आए, हार्दिक पटेल ने अपने समर्थकों के साथ रोड शो किया. हार्दिक पटेल लगातार भारतीय जनता पार्टी पर आरक्षण को लेकर निशाना साधे हुए हैं. उनका ये विरोध राज्य में बीजेपी के लिए गले की फांस माना जा रहा है. इस अवसर पर हार्दिक पटेल ने कहा कि जनता हमें प्यार दे रही है और लोग चाह रहे हैं उन्हें उनका अधिकार मिल जाए.
पिछले बीस सालों से गुजरात में भाजपा की सरकार है. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव के वक्त मोदी ने गुजरात मॉडल का काफी जिक्र किया था. लेकिन हार्दिक पटेल ने अपने पाटीदार आंदोलन से भाजपा के गुजरात मॉडल की हवा निकाल दी है. हार्दिक ने रुपाणी सरकार को जीएसटी और नोटबंदी पर भी घेरने की कोशिश की है. जिससे भाजपा पूरी तरह दबाव मे नजर आरही है.
माना जा रहा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों का असर 2019 के लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा. गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे, वहीं 14 दिसंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजों का ऐलान 18 दिसंबर को किया जाएगा.