Breaking News

हिमाचल में इस मानसून में 63 लोगों की मौत…

शिमला,  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मंगलवार को विधानसभा को सूचित किया कि मॉनसून के इस सीजन में प्रदेश में अब तक 63 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से 25 की मौत पिछले कुछ दिनों में तेज बारिश से जुड़ी घटनाओं में हुयी।

ठाकुर ने मॉनसून सत्र के दूसरे दिन चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि सड़कों और पानी के पाइप के क्षतिग्रस्त होने से और बिजली पारेषण को नुकसान पहुंचने से राज्य को 625 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युद्ध स्तर पर सड़कों को दुरुस्त करने और पानी तथा बिजली की आपूर्ति बहाल करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बारिश के चलते 1000 से ज्यादा सड़कों, अनेक पुलों, पीडब्ल्यूडी संपत्तियों और पानी के पाइपों को क्षति पहुंची है।