नई दिल्ली,चिकन खाने से क्या किसी की मौत हो सकती है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में निजी विश्वविद्यालय में चौकीदारी करने वाले कर्मचारी की गले में चिकन का टुकड़ा फंसने से मौत हो गई. मामला राजधानी के ब्यूलिया क्षेत्र का है.
36 साल का शख्स तीन साल से विश्वविद्यालय के भवनों की देखरेख करता था. गुरुवार रात कुमार सिंह घर आते वक्त चिकन ले आया और पकाते वक्त जब चिकन का टुकड़ा खाया तो वह गले की नाली में फंस गया. दिक्कत के बाद उसे उपचार के लिए शिमला के आईजीएमसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद कुमार को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान करसोग के कंडी गांव के कुमार सिंह के रूप में हुई है. 15 मई को कुमार के घर रिश्तेदार आए थे. इनकी खातिरदारी के लिए वह चिकन लाए थे. पुलिस ने आईजीएमसी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के मुताबिक, कुमार सिंह अपनी पत्नी के साथ ब्यूलिया में रहता था और बच्चे करसोग में ही रहते हैं.