Breaking News

बड़ा विस्फोट, हुई कई सैनिकों की मौत…..

औगाडौगू, बुर्किना फासो के उत्तरी प्रांत सोउम में सड़क किनारे हुए विस्फोट में कम से कम पांच सैनिकों की मौत हो गयी।

सुरक्षा विभाग ने बताया कि  सेना का गश्ती वाहन अरबिंदा शहर में सड़क किनारे हुए विस्फोट की चपेट में आ गया, जिसमें कम से कम पांच सैनिकों की मौत हो गयी।

उल्लेखनीय है कि बुर्किना फासो के उत्तरी क्षेत्र में लगातार हो रहे आतंकवादी हमले के कारण सुरक्षा की स्थिति बेहद खराब है।वर्ष 2015 से अब तक बुर्किना फासो में हुए आतंकवादी हमलों में सशस्त्र बलों के दो सौ जवानों सहित 700 से अधिक लोग मारे गये हैं तथा दक्षिण अफ्रीकी देश में अन्य हजार लोग विस्थापित हुए हैं।