‘ लॉर्ड ऑफ रिंग्स ’ और ‘ एक्स मैन ’ में अपने किरदारों से दर्शकों का दिल जीतने वाले मैकेलेन ‘ गे ’ हैं और एलजीबीटीक्यू अधिकारों के लिए हमेशा मुखर रूप से अपनी बात रखते रहे हैं।
फिल्म ‘ फैंटास्टिक बीस्ट्स एंड वेयर टू फाइंड देम ’ में युवा डम्बलडोर को ‘ स्पष्ट रूप से गे ’ ना देखाने पर हुए विवाद पर किए सवाल पर मैकेलेन ने ‘ टाइम आउट ’ से कहा ‘‘ हॉलीवुड की ओर को कोई भी सामाजिक टिप्पणी के लिए नहीं देखता , क्या कोई देखता है ? हाल हीं में उन्हें पता चला है कि विश्व में अश्वेत लोग हैं। हॉलीवुड ने अपने पूरे इतिहास में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया है। ‘ गे ’ लोगों का तो कोई अस्तित्व ही नहीं है।
अभिनेता ने 1998 ने आई फिल्म ‘ गॉड्स एंड मॉन्सटर ’ को श्रेय देते हुए कहा , ‘‘ इससे हॉलीवुड ने स्वीकार करना शुरू किया कि यहां आसपास समलैंगिक लोग मौजूद हैं , वह भी तब जब लगभग आधा हॉलीवुड ‘ गे ’ है।