महिला की आंख के अंदर मधुमक्खियों ने बनाया घर, डॉक्टर भी देखकर हुए हैरान
April 9, 2019
नई दिल्ली,अस्पताल के डॉक्टरों को उस समय झटका लगा जब उन्हें टेस्ट के दौरान पता चला कि एक महिला की आंख के अंदर चार जिंदा मधुमक्खियां मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ताइवान के अस्पताल में पता चला कि ये मधुमक्खियां महिला की आंख के सॉकिट (आंख का गढ्ढा) में मौजूद थी और इस वजह से लगातार आंसू बह रहे थे. महिला ने डॉक्टरों को बताया कि खर पतवार साफ काम करते हुए अचानक उसकी आंख में कीड़े चले गए थे.
महिला को इस बात की जानकारी तब लगी जब उसकी आंखों से पानी आना बंद ही नहीं हो रहा था. इसके बाद महिला डॉक्टरों के पास पहुंची तो जांच में डॉक्टरों को आंख में कुछ चलता हुआ दिखाई दिया. सोशल मीडिया पर जो फोटो वायरल हो रही है उसके मुताबिक महिला की आंख के अंदर 3 मिलीमीटर की मधुमक्खी नजर आ रही है. महिला का फॉयिन यूनिवर्सिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है. अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक उनके लिए यह पहला मामला था जब उन्होंने किसी की आंख से जिंदा कीड़ा निकाला.
फॉयिन यूनिवर्सिटी अस्पताल के आंख के डॉक्टर प्रोफेसर हंग सी-टिंग ने बताया कि, महिला की आंखों की जांच के दौरान हमें कीड़े मकोड़े की पैरों जैसी कोई चीज नजर आई. हमारी टीम ने माइक्रोस्कोप की मदद से इन्हें एक-एक करके बाहर निकाला. यह चार मधुमक्खियां थीं’. महिला ने बताया कि काम करने के दौरान उनकी आंख में अचानक कोई चीज चली गई, इसके बाद उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे और सूजन आ गई. डॉक्टरों ने बताया कि मधुमक्खियों कई बार आंसुओं में मौजूद नमक से आकर्षित होकर इंसान की आंख में चली जाती हैं.