जानिए क्यो ट्रंप के सलाहकार को छोड़ना पड़ेगा व्हाइट हाउस

वाशिंगटन,  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक सलाहकार जल्द ही व्हाइट हाउस से बाहर होंगे। एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि फॉक्स न्यूज के पूर्व आतंकवाद प्रतिरोधी विश्लेषक सेबेस्टियन गोरका, जिन्होंने प्रशासन में आतंकवाद प्रतिरोधी सलाहकार के तौर पर पद ग्रहण किया था, वह आने वाले दिनों में व्हाइट हाउस छोड़ेंगे।

मीडिया पर पकड़ बनाने के लिए, अखिलेश यादव को करने होंगे ये काम 

अधिकारी ने बताया कि गोरका को शुरूआत में ट्रंप के मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन द्वारा नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के समानांतर चलाने के लिए गठित सलाहकार पैनल के सामरिक पहल समूह में एक महत्वूपर्ण भूमिका निभाने के लिए नियुक्त किया गया था। प्रशासन के शुरूआती महीनों में ही यह समूह असफल हो गया।

जानिये, भारत मे कौन सा प्रदेश, भ्रष्टाचार में नम्बर वन- कहां सबसे कम 

रोनॉल्ड रीगन वाशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट पर पिछले साल हथियार के साथ पकड़े जाने के बाद गोरका पर मामला दर्ज हुआ था जिसके बाद उन्हें नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल से क्लीनचिट नहीं मिली। अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर निजी कर्मियों से जुड़े मामले पर बातचीत की।

बदल जाएंगे विधानसभा चुनावों के परिणाम, कोर्ट ने अपने कब्जे में ली ईवीएम, कार्रवाई शुरू