पूर्व सीएम ने की सरकार से ये मांग….

नई दिल्ली,  उत्तराखंड में भारत नेपाल सीमा पर बनने वाले पंचेश्वर बांध के बारे में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि सरकार को चाहिए कि वह डूब क्षेत्र के लोगों को विश्वास में लेकर उनकी आशंकाओं का निराकरण करे। ‘पंचेश्वर बांध प्रभावित समिति’ की तरफ से ‘‘पंचेश्वर बांध प्रभाव’’ विषय पर यहां आयोजित चर्चा को पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता संबोधित कर रहे थे।

प्रभावित समिति के मुख्य संयोजक जगदीश भट्ट ने कहा कि इस परियोजना से विस्थापित होने वाले लोगों का जबतक समुचित पुनर्वास नहीं हो जाता है तबतक परियोजना का काम शुरू नहीं किया जाना चाहिए। पंचेश्वर बांध प्रभावित समिति की ओर से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमें बांध से होने वाली आय में प्रभावितों का हिस्सा तय करने और आगामी बीस साल के लिए भूमिहीनों तथा दलितों के भरण-पोषण का खर्चा सरकार द्वारा उठाए जाने सहित 20 मांग शामिल हैं।