Breaking News

संघ की तीन दिवसीय बैठक पर है हर किसी की नजर,जानिए क्यों..

नयी दिल्ली,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सोमवार से शुरू हो रही तीन दिवसीय बैठक पर हर किसी की नजर है जिसमें संघ ने बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जैसे विपक्ष के नेताओं को आमंत्रित कर सभी को चौंका दिया है।

यादव हालांकि इस बैठक में हिस्सा नहीं लेने की घोषणा कर चुके हैं लेकिन  मायावती के इसमें शामिल होने की संभावना है। उनकी पार्टी की ओर से हालांकि उनके आगमन के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गयी है।

सूत्रों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का कहना था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को भी आमंत्रित किया गया है लेकिन कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक इन नेताओं को न्योता नहीं भेजा गया है। संघ के नेताओं का मानना है कि इस आयोजन में लगभग 3500 लोग हिस्सा लेंगे। सूत्रों का कहना है कि बैठक में मुस्लिम अौर ईसाई नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।