Breaking News

सीएम योगी ने क्रिकेटर पूनम यादव और दीप्ति समेत इन खिलाड़ियों को किया सम्मानित

लखनऊ, राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सीएम योगी ने अपने सरकारी आवास 5 कालीदास मार्ग पर खिलाड़ियों को लक्ष्मण पुरस्कार और रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया. इस अवसर पर खेल मंत्री चेतन चौहान भी मौजूद थे.

समारोह में भारतीय महिला क्रिकेट टीम से वर्ल्ड कप खेलने वाली पूनम यादव और दीप्ति शर्मा को भी सरकार की ओर से आठ-आठ रुपए दिए गए। साथ ही पैरा बैडमिंटन में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरने वाले आईएएस अफसर सुहास एलवाई को भी उनकी उपलब्धियों के लिए दस लाख रुपए देकर नवाजा गया।

समारोह में पिछले साल गुवाहाटी (असम) में साउथ एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले पांच ख‌िलाड़ी भी पुरस्कृत हुए। इसके अंतर्गत लखनऊ की इंदु गुप्ता (हैंडबाल- एक लाख रुपए), इलाहाबाद की श्रृष्टि अग्रवाल (हैंडबाल- एक लाख रुपए), देवरिया की मंजुला पाठक (हैंडबाल- एक लाख रुपए), मऊ के सचिन भारद्वाज (हैंडबाल- एक लाख रुपए), मेरठ के उचित शर्मा (वुशू- तीन लाख रुपए) शामिल है।