सरकार बेचेगी इतना सस्ता एसी, 40% कम आएगा बिजली का बिल
May 29, 2019
नई दिल्ली,इन दिनों बढ़ती गर्मी से हर कोई परेशान है और इससे बचने के लिए घर में कूलर या एयर कंडीशन लगवा रहा है ताकि चैन की नींद सो सकें। अब सरकार आपका पूरा ध्यान खुद रख रही है और यही वजह है कि वो बाजार कीमत से भी सस्ती एसी आपको बेचने जा रही है।
दरअसल eesl एसी लॉन्च करने जा रही है जिसे 15 से 20 फीसदी डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इस एसी की कीमत बुहत ही कम रखी जाएगी और इससे बिजली की खपत कम होगी। अगर आप भी इस एसी को खरीदना चाहते हैं तो घर बैठे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। इस एसी पर आपको एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। यानी आप अपनी पुरानी एसी को यहां बदल कर और भी कम दाम में ये एसी खरीद सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इससे घर के बिजली बिल में करीब 35-40 फीसदी की कमी आएगी। सरकार द्वारा दी जा रही इस सुविधा का लाभ आप जुलाई से उठा सकते हैं।
बता दें कि एसी ऑनलाइन बुकिंग के 24 घंटे के अदंर आपके घर में फिट कर दिया जाएगा। बता दें कि डिस्काउंट के साथ इस एसी को वही लोग खरीद सकते हैं जिसके पास बिजली का कनेक्शन हैं। गौरतलब है कि कई ऑनलाइन साइट्स भी एसी पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। अगर आप Voltas की 1.5 Ton एसी खरीदना चाहते हैं तो 3 Star Split AC को 27,999 रुपये में खरीद सकते है, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 50,990 है।