71 से 68 पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी को आया यूपी का खयाल, ताबड़तोड़ दौरे कल से शुरू
July 8, 2018
लखनऊ, यूपी मे पिछले कुछ उपचुनावों में एकजुट विपक्ष के हाथों हार और सपा-बसपा गठबंधन से घबराये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से यूपी के ताबड़तोड़ दौरे की शुरूआत कर रहें हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 21 दिनों मे यूपी के चार दौरे करेंगे।
2014 के चुनाव में बीजेपी गठबंधन को राज्य की 80 में से 73 सीटों पर जीत मिली थी, जिसमे 71 सीटों पर बीजेपी ने स्वयं जीत दर्ज की थी। हालांकि, तीन सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद बीजेपी का यह आंकड़ा 71 से 68 पर आ गया है। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के आगामी लोकसभा चुनाव में एक साथ चुनाव लड़ने की तैयारी से भयभीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब यूपी का खयाल आया है।
सूत्रों के अनुसार, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी मे शिलान्यास और घोषणाओं के जरिए एसपी-बीएसपी के गठबंधन की धार को कुंद करने का प्रयास करेंगे। जुलाई महीने में ही कल से प्रधानमंत्री मोदी राज्य के चार जिलों नोएडा, वाराणसी, आजमगढ़ और लखनऊ में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। बताया जा रहा है कि इन दौरों में कुछ योजनाओं का शिलान्यास करने के साथ-साथ मोदी आम जनता से सीधे संवाद करने की भी कोशिश करेंगे।
इसकी शुरूआत कल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा से करेंगे, जहां वह दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन के साथ सैमसंग कंपनी के प्लांट का दौरा करेंगे। 9 जुलाई के इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद 14 जुलाई को प्रधानमंत्री आजमगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करेंगे। लखनऊ को पूर्वांचल के जिले बलिया से जोड़ने वाला यह एक्सप्रेस हाइवे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रॉजेक्ट का हिस्सा था।
15 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होंगे। जहां वह कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वह नमामि गंगे प्रॉजेक्ट के तहत हो रहे विकास कार्यों और पं. मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर की वर्तमान स्थिति का जायजा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा दो दिवसीय होगा। अंत मे 29 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में होंगे, जहां वह शहरी विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे।