अखिलेश यादव ने फोटो जर्नलिस्टों को किया पुरस्कृत, कहा-जोखिम उठाकर भी वास्तविकता दिखातें हैं
August 22, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फोटो जर्नलिस्टों को पुरस्कृत करते हुये कहा कि वे जोखिम उठाकर भी वास्तविकता दिखातें हैं। अखिलेश यादव आज अलीगंज, लखनऊ स्थित कलास्रोत आर्ट गैलरी में आयोजित ‘टाइपा फोटो एक्जीबिशन‘ के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि तस्वीरें स्वयं बोलती हैं। शब्द से ज्यादा उनका प्रभाव होता है। फोटो जर्नलिस्ट जोखिम उठाकर भी वास्तविकता को उजागर करता है। समाज में उसकी भूमिका इस तरह बेहद महत्वपूर्ण बन जाती है क्योंकि उसके चित्र हम सबको आईना दिखाते हैं। उन्होने कहा कि प्रदर्शनी में प्रदर्षित कई चित्र हमारी संवेदनाओं को झकझोरते हैं। समाज की स्थिति का इनमें यथार्थ चित्रण भी है।
अखिलेश यादव ने फोटो जर्नलिस्ट सर्वश्री पवन कुमार, विशाल श्रीवास्तव, सुशील सहाय तथा संदीप रस्तोगी को पुरस्कृत किया। ‘टाइपा फोटो एक्जीबिशन‘ का आयोजन दि यूथ फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन, लखनऊ ने किया था। इसका उद्घाटन 19 अगस्त 2018 को श्रीमती डिम्पल यादव, सांसद ने किया था।
अध्यक्ष साहिल सिद्दीकी और संरक्षक सर्वेश गोयल ने बताया किदि यूथ फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन उभरते छायाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देता है। समापन समारोह में पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी तथा श्री बलवंत सिंह रामूवालिया भी मौजूद रहे।