Breaking News

”न्यूज 85 डाट इन” समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे (03.02.2017)

news buletan 85लखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (03.02.2017)

rahul roआगरा में राहुल-अखिलेश का रोड शो , 10 किमी का होगा रोड शो

आगरा, कांग्रेस-सपा के गठबंधन के बाद  राहुल गांधी और अखिलेश यादव आगरा मे अपना दूसरा रोड शो किया। रोड शो के बाद  दोनों नेता जनता को संबोधित भी किया।राहुल गांधी और अखिलेश यादव का अगला रोड शो कानपुर में भी हो सकता है। रोड शो दोपहर लगभग 4 बजे दयालबाग से शुरू हुआ। रोड शो दयालबाग से होता हुआ भगवान टाकीज की ओर आगे बढ़ा । 10 किमी की दूरी कवर कर रोड शो बिजलीघर चौराहा पहुंचा। जहां दोनों नेता पार्टी वर्कर्स को संबोधित किया।रोड शो के रूट पर 18 फीट ऊपर तक बिजली.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………

akhilesh-kheriजब तक यूपी मे, विकास परक सरकार नहीं बनेगी, भला नहीं होगा-अखिलेश यादव

आगरा, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जब तक यूपी मे, विकास परक सरकार नहीं बनेगी, भला नहीं होगा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, आगरा के बाह में रैली को संबोधित कर रहे थे। अखिलेश यादव ने कहा कि आबादी के हिसाब से यूपी इतना पिछड़ चुका हैं कि जब तक ऐसी सरकार नहीं बनेगी जो विकास का काम करेगी, तब तक प्रदेश का भला नहीं होगा। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी का रास्ता ही विकास का रास्ता है। अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि अब तो किसी के पास 500 और 1000 रुपये बचा नहीं है। अब पूरे देश का पैसा आपके पास है। 15 लाख नहीं, तो कम से कम 15 हजार तो अकांउट में डलवा दें। अखिलेश यादव ने बसपा पर निशाना साधते हुये कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………

akhil-mulayam-shivpalमुलायम सिंह ने बतायी अपनी चुनाव प्रचार योजना, जानिये शिवपाल-अखिलेश मे किसको प्राथमिकता

नई दिल्ली,  समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने  कहा कि वे पहले अपने छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव का प्रचार करेंगे उसके बाद बेटे अखिलेश के लिए प्रचार करेंगे. शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर सीट से सपा के प्रत्याशी हैं.उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “9 फरवरी को मैं शिवपाल के लिए जसवंतनगर सीट से चुनाव प्रचार करूंगा. अखिलेश के लिए बाद में प्रचार करूंगा.” प्रचार को लेकर मुलायम सिंह लगातार अपने बयान बदल रहे हैं. लखनऊ में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की साझा रोड शो के बाद मुलायम सिंह ने कहा.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………

Jayant-Chaudhary-480x395मुलायम सिंह ने फोन पर रोते हुए गुहार लगाई थी-जयंत चौधरी

मथुरा, सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने फोन पर गठबंधन में शामिल होने के लिए रोते हुए गुहार लगाई थी इसलिये वे पहले गठबंधन में शामिल होना चाहते थे. राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव एवं मथुरा के पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने, ये रहस्य उजागर किया है. मथुरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव  जयंत चौधरी ने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………

shivpalशिवपाल सिंह बोले- भरोसे के लायक नहीं कांग्रेस, हमेशा नेताजी और पार्टी को धोखा दिया है

लखनऊ,   समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा नेताजी और पार्टी को धोखा दिया है. सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस भरोसे के लायक नहीं है. कांग्रेस और सपा के गठबंधन के सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा, “कांग्रेस की हैसियत चार सीटों से ज्यादा नहीं थी और उसको 105 सीटें दे दी गई हैं. जब हमारे लोगों के 45-46 टिकट कटे हैं तो दिक्कत हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा नेताजी मुलायम सिंह यादव और समाजवादी पार्टी को धोखा दिया है. मुलायम सिंह के सपा-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों को आशीर्वाद देने के सवाल पर शिवपाल सिंह यादव  ने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………

congres1कांग्रेस ने जारी की 29 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट,जानिए किसे मिला टिकट

लखनऊ,कांग्रेस पार्टी ने यूपी विधनासभा चुनाव 2017 के लिए 29 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. 29 प्रत्याशियों की लिस्ट में सरेनी से अशोक सिंह, तिलोई से विनोद मिश्रा, अखिलेश सिंह की बेटी अदिति सिंह, हरचंदपुर से राकेश सिंह और जगदीशपुर से राधे श्याम कनौजिया को चुनाव मैदान में उतारा है. इससे पहले कांग्रेस ने दो लिस्ट जारी कर चुके है.जानें किसे मिला टिकट.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………

caste-system-politics-795x467 (1)यूपी- अपनी जाति के वोट साधने के लिये, सक्रिय हुए जातियों के ठेकेदार नेता

लखनऊ,  विधानसभा चुनाव में हार-जीत के लिए प्रत्याशी तमाम जतन कर रहे हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों ने विभिन्न जातियों के नेताओं को अपनी जाति के वोट दिलवाने के लिए प्रचार में उतार दिया है। वह अपनी जातियों के वोटरों पर डोरे डालकर अपनी-अपनी पार्टियों को वोट डालने का दबाव बना रहे हैं। प्रदेश में सरकार बनाने को आतुर भाजपा ने भी सोशल इंजीनियरिंग का फार्मूला अपना कर टिकट बांटे हैं। अब इन प्रत्याशियों को जिताने के लिए सोशल इंजीनियरिंग के जरिए विभिन्न जातियों के असरदार नेताओं को स्टार प्रचारक के तौर पर.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………

yasinbhatkal-llआतंकी यासीन भटकल पहुंचा तिहाड़ जेल, 24 घंटे की जा रही कड़ी निगरानी

नई दिल्ली, हैदराबाद बम धमाके (2013) मामले में दोषी करार दिए गए इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी यासीन भटकल को आज ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली के तिहाड़ जेल भेज दिया गया। भटकल को तिहाड़ जेल में शिफ्ट किए जाने के बाद से वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अदालत ने उसके खिलाफ पेशी वारंट जारी किया है। दिल्ली में यासीन के खिलाफ जामा मस्जिद इलाके में बम धमाके समेत कई अन्य मामलों की सुनवाई चल रही है। हैदराबाद कोर्ट ने भटकल को दिसंबर में मौत की सजा सुनाई थी। उसे तिहाड़ के हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा गया है। उसपर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। साथ ही दो लोगों को.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………

loksabhaविपक्ष के हंगामे की वजह से, लोकसभा की कार्यवाही बाधित

नई दिल्ली, संसद के निचले सदन लोकसभा में शुक्रवार को कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस द्वारा विभिन्न मुद्दों पर हंगामा करने की वजह से सदन की कार्यवाही कुछ समय के लिए बाधित हुई। संसद की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष से अपना मुद्दा उठाने की अनुमति मांगी, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने यह कहते हुए अनुमति नहीं दी कि प्रश्नकाल के बाद ही मुद्दों को उठाया जा सकता है।इस बीच तृणमूल के सांसद अध्यक्ष के आसन के पास इकट्ठा हो गए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। महाजन ने प्रदर्शन कर रहे सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने और बाद में अपने मुद्दे उठाने की अपील की, आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………

Mayawati_Mumbaio_PTIमायावती करेंगी शनिवार को, बरेली और फिरोजाबाद में जनसभाएं

लखनऊ,  बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती कल शनिवार को प्रदेश में चुनावी अभियान के तहत बरेली व फिरोजाबाद जिले में दो चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी।इस कार्यक्रम के तहत मायावती की पहली चुनावी जनसभा बरेली जिले में तुलसीनगर ग्राउण्ड पीलीभीत बाईपास रोड में होगी जबकि दूसरी जनसभा फिरोजाबाद जिले के पी.डी. जैन इण्टर कॉलेज ग्राउण्ड में आयेजित होगी। इसके अगले दिन रविवार को मायावती का उत्तराखण्ड प्रदेश के जिला ऊधमसिंहनगर के सितारगंज में जनसभा को सम्बोधित करने का कार्यक्रम निर्धारित है। गौरतलब है कि .आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

 

 विस्तार से खबरें जानने के लिये news85.in पर जाकर पूरी खबर पढ़ें,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *