Breaking News

बीजेपी के खोखले दावों पर अखिलेश यादव की कड़ी प्रतिक्रिया, माब लिंचिंग पर बड़ा हमला

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी के खोखले दावों पर बड़ा हमला किया है। उन्होने  हिंसक लोगों को  सम्मानित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को घोर निंदनीय बताया है। हांलाकि, उन्होने   प्रधानमंत्री का नाम नही लिया है।

अखिलेश यादव के दौरे ने गर्माया चुनावी माहौल, इन दिग्गजों की मुलाकात ने सिद्ध की लोकप्रियता

मायावती ने की बसपा की ओवरहालिंग, एक दर्जन से अधिक राज्यों के बदले प्रभारी

राजस्थान के अलवर जिले मे एकबार फिर हुई माब लिंचिंग की घटना पर अखिलेश य़ादव ने अपनी  प्रतिक्रिया दी है। मॉब लिंचिंग की घटना पर सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है।  शनिवार को अलवर जिले के रामगढ़ गांव में अलावड़ा ललावंडी रोड पर कुछ ग्रामीणों ने गाय ले जा रहे एक युवक को पकड़ लिया था। गाय को ले जाते देख गांववालों ने उसे गो तस्करी के शक में पीटना शुरू कर दिया था।

कांग्रेस करेगी विपक्षी दलों से गठबंधन, बनेगा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन-3

सोनिया गांधी का बीजेपी पर तीखा हमला, कहा-मोदी सरकार के जाने की ‘ उलटी गिनती ’ शुरू

लोगों से बुरी तरह पिटने के बाद युवक की मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को भीड़ से बचाने की कोशिश की थी। लेकिन इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया था। इसके बाद उसके शव को रामगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया। इससे पहले केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने माब लिंचिंग मे सजा पाये लोगों को सम्मानित किया था।

मायावती ने बसपा मे किये बड़े स्तर पर परिवर्तन, विधान सभा चुनावों को लेकर एक्शन में आयी पार्टी

अखिलेश यादव ने ट्वीट करके बीजेपी के सभी दावों को  खोखला बताया है। उन्‍होंने ट्वीट में लिखा है ‘भीड़तंत्र फिर से अलवर में अकबर की हत्या कर गया. सत्ताधारी एक बार फिर ‘दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे’ जैसे खोखले दावे करके फिर से उन हिंसक लोगों को पुरस्कृत और गले में माला डालकर सम्मानित करेंगे और ऐसी घटनाओं पर चुप रहने वालों की चुप्पी और भी गहरी हो जाएगी. घोर निंदनीय!’

बीजेपी सरकार के दलित प्रेम की ओवैसी ने खोली पोल, कहा- आऱक्षण नहीं देंगे, बल्कि नफरत फैलाएंगे

जयप्रकाश सिंह को पार्टी से निष्कासित कर, मायावती ने किये एक तीर से कई शिकार

Akhilesh Yadav

@yadavakhilesh

भीड़तंत्र फिर से अलवर में अकबर की हत्या कर गया. सत्ताधारी एक बार फिर ‘दोषियों के ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई करेंगे’ जैसे खोखले दावे करके फिर से उन हिंसक लोगों को पुरस्कृत और गले में माला डालकर सम्मानित करेगें और ऐसी घटनाओं पर चुप रहनेवालों की चुप्पी और भी गहरी हो जाएगी. घोर निंदनीय!

पंचतत्व मे विलीन हो गये नीरज, महाकवि की स्मृति मे अखिलेश यादव करेंगे ये बड़ा काम

बीजेपी नेता व पूर्व सांसद चंदन मित्रा सहित पांच विधायकों ने थामा, तृणमूल कांग्रेस का दामन

बेसिक शिक्षा के पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को मिला सेवा विस्तार का तोहफा, अब इस उम्र तक रहेंगे सेवा मे ?

यशभारती सम्मान पेंशन हेतु, आवेदन पत्र जमा करने की, अन्तिम तिथि बढ़ी

पीएम मोदी की किसान कल्याण रैली को, अखिलेश यादव ने बताया झूठे वादों की रैली, किये ये सवाल ?

अखिलेश यादव ने कांग्रेस को दी ये अहम सलाह, कहा- समाजवादी पार्टी फ्रंट फुट पर खेल सकती है

इस घटना पर असदुद्दीन ओवैसी ने क्यों कहा- “मोदी शासन के चार साल- लिंच राज”