बीजेपी के खोखले दावों पर अखिलेश यादव की कड़ी प्रतिक्रिया, माब लिंचिंग पर बड़ा हमला
July 23, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी के खोखले दावों पर बड़ा हमला किया है। उन्होने हिंसक लोगों को सम्मानित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को घोर निंदनीय बताया है। हांलाकि, उन्होने प्रधानमंत्री का नाम नही लिया है।
राजस्थान के अलवर जिले मे एकबार फिर हुई माब लिंचिंग की घटना पर अखिलेश य़ादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मॉब लिंचिंग की घटना पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है। शनिवार को अलवर जिले के रामगढ़ गांव में अलावड़ा ललावंडी रोड पर कुछ ग्रामीणों ने गाय ले जा रहे एक युवक को पकड़ लिया था। गाय को ले जाते देख गांववालों ने उसे गो तस्करी के शक में पीटना शुरू कर दिया था।
लोगों से बुरी तरह पिटने के बाद युवक की मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को भीड़ से बचाने की कोशिश की थी। लेकिन इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया था। इसके बाद उसके शव को रामगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया। इससे पहले केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने माब लिंचिंग मे सजा पाये लोगों को सम्मानित किया था।
अखिलेश यादव ने ट्वीट करके बीजेपी के सभी दावों को खोखला बताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है ‘भीड़तंत्र फिर से अलवर में अकबर की हत्या कर गया. सत्ताधारी एक बार फिर ‘दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे’ जैसे खोखले दावे करके फिर से उन हिंसक लोगों को पुरस्कृत और गले में माला डालकर सम्मानित करेंगे और ऐसी घटनाओं पर चुप रहने वालों की चुप्पी और भी गहरी हो जाएगी. घोर निंदनीय!’
भीड़तंत्र फिर से अलवर में अकबर की हत्या कर गया. सत्ताधारी एक बार फिर ‘दोषियों के ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई करेंगे’ जैसे खोखले दावे करके फिर से उन हिंसक लोगों को पुरस्कृत और गले में माला डालकर सम्मानित करेगें और ऐसी घटनाओं पर चुप रहनेवालों की चुप्पी और भी गहरी हो जाएगी. घोर निंदनीय!