लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गठबंधन पर बसपा सुप्रीमों मायावती की ये शर्त मानने को तैयार हो गये है.
सपा नेता अखिलेश यादव ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में 2019 के आम चुनावों में महागठबंधन को लेकर कहा कि अगर दो कदम पीछे खींचने पड़ते हैं तो वे तैयार हैं. उन्होंने आगे कहा कि उनका एजेंडा देश को बचाना है. भाजपा को हटाने के लिए गठबंधन जरूरी है.
मायावती ने कल अपने नए बंगले 9 मॉल एवेन्यू से मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान गठबंधन पर मायावती ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बसपा गठबंधन के खिलाफ नहीं है, लेकिन बसपा सम्मानजनक सीट मिलने पर ही साथ लड़ेगी. सम्मानजनक सीट ना मिलने पर बसपा अकेले लड़ेगी.