लखनऊ,एबीपी न्यूज़ चैनल के शिखर सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा हम भी बैकवर्ड हिंदू हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि ये मुख्यमंत्री कमाल के हैं. समाजवाद से चिढ़ते हैं, कोई काम नहीं किया बस स्कीम से समाजवाद शब्द हटाया है. सीएम ने सदन में कहा कि मैं हिंदू हूं, गर्व है. ईद नहीं मनाता, हमने भी कहा-हम भी बैकवर्ड हिंदू हैं हमें भी गर्व है.
योगी सरकार के एक साल पर अखिलेश यादव ने कहा कि इस एक साल में कुछ भी ऐसा काम नहीं हुआ जिसे गिनवाया जा सके. इस एक साल में बीजेपी किसानों को कोई राहत नहीं दे सकी. कर्जमाफी के वादे किए गए कर्जमाफी नहीं हुई.यूपी में अब बीजेपी का सूर्य अस्त होने लगा है, इन दो सीटों में हुई हार ने ये साबित कर दिया कि जनता अब इन्हें नकार रही है.ये लोग कहते हैं कि हमारा सूरज उदय हो रहा है. इन्हें पता होना चाहिए कि त्रिपुरा में सूर्योदय हुआ है तो यूपी उपचुनाव नतीजों में सूर्य अस्त भी हुआ.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि परिवार में सब ठीक है. झगड़ा तबतक था जबतक कुर्सी थी. जो परिवार की लड़ाई में हल निकाल सकते हैं वो किसी भी समस्या का हल निकालने में सक्षम होते हैं. कुर्सी थी तो परिवार में झगड़ा था, कुर्सी चली गई तो झगड़ा खत्म. उन्होनें कहा कि सीबीआई का डर मुझे नहीं है, अगर कोई गड़बड़ होगी तभी तो वह पकडेंगे, वह कागजों पर पकड़ेंगे. कांग्रेस ने हमारी जांच कराई थी. एक जांच बीजेपी भी चाहे तो करा ले.