लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थी जिसमें वह दलित के घर खाना खाने के लिए गए थे। लेकिन इस दलित भोज पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निशाना साधा है.
छोटे मकान के मालिकों के लिये बड़ी खुशखबरी…?
बीजेपी मे बड़े टकराव को टालने के लिये, भूपेंद्र यादव को मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी ?
भर्ती घोटाले पर आजम खां बोले-अब तो दो ही लोग ईमानदार रह गए …?
एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक जिस दलित परिवार के घर योगी आदित्यनाथ खाना खाने के लिए गए थे उसका नाम कुछ और निकला है। जिसके बाद अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर चुटकी ली है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करके लिखा कि प्रतापगढ़ की पट्टी तहसील में मुख्यमंत्री जी को ही पढ़ा दी गयी पट्टी और आशाराम के घर को बना दिया गया दयाराम का घर. अब तक ‘आयाराम-गयाराम’ ही चलता था, अब इस सरकार के दौर में ‘आशाराम-दयाराम’ का नया चलन शुरू हुआ है. आगे-आगे देखिए होता है क्या.
प्रतापगढ़ की पट्टी तहसील में मुख्यमंत्री जी को ही पढ़ा दी गयी पट्टी और आशाराम के घर को बना दिया गया दयाराम का घर. अब तक ‘आयाराम-गयाराम’ ही चलता था, अब इस सरकार के दौर में ‘आशाराम-दयाराम’ का नया चलन शुरू हुआ है. आगे-आगे देखिए होता है क्या… pic.twitter.com/zoG2jpB2jR
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 25, 2018