अमिताभ बच्चन को इस स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ मे, क्यों याद आ गईं मां ?
April 11, 2020
मुंबई , बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी आंखो की रोशनी को लेकर चिंतित हैं।
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस के साथ अपना हर सुख-दुख साझा करते रहते हैं।
75 से अधिक वसंत देख चुके अमिताभ को बढ़ती उम्र के साथ अब अपनी आंखों की चिंता सताने लगी है।
उन्हें लगने लगा है कि उनकी आंखे कमजोर हो रही हैं जिसे लेकर उन्होंने ब्लॉग में अपना दर्द बयां किया है।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, “ ये आंखें धुंधली तस्वारें देख रही है।
आंखों से दो चीजें नजर आ रही हैं और कुछ दिनों से मुझे महसूस हो रहा है कि अंधापन आने वाला है।
पहले से शरीर में इतनी मेडिकल दिक्कतों के साथ एक नई समस्या शुरू होने वाली है।”
अमिताभ ने कहा कि उनके डॉक्टर ने उन्हें सांत्वना दी है कि वे अंधे नहीं होंगे।
उन्होंने कहा, “डॉक्टर से बात की है, उनकी परामर्श का पालन कर रहा हूं, उनका बताया आईड्रॉप हर घंटे आंखों में डाल रहा हूं।
उन्होंने मुझे सांत्वना दी है कि मैं अंधा नहीं होउंगा, यानी अभी कंप्यूटर के पास बिताने के लिए मेरे पास और अधिक वक्त हैं।
आंखे थक गई हैं, बस और कुछ नहीं।
अमिताभ ने ब्लॉग में मां को भी याद किया।
उन्होंने बताया है कि पहले जब उन्हें आंखों में तकलीफ होती थी तो उनकी मां उनका किस तरह ख्याल रखती थीं।
वो लिखते हैं- आज मुझे वो दिन याद आते हैं जब मेरी मां अपने साड़ी के पल्लू का गोला बनाकर मेरी आंखों पर रखा करती थीं।
उस गर्माहट से मेरी सभी तकलीफ दूर हो जाती थी।
अमिताभ ने बताया कि वह आज भी अपनी मां के बताए नुस्खे फॉलो करते हैं और उन्हें उनसे फायदा भी होता है।
Amitabh Bachchan in this health related problem why did the mother remember? 2020-04-11