कुरुक्षेत्र से सांसद राजकुमार सैनी ने पार्टी से नाता तोड़कर अलग अपनी पार्टी बनाने का फैसला किया है. सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि दो सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पानीपत की ऐतिहासिक धरती से उनकी नई पार्टी के नाम की घोषणा की जाएगी. उन्होने बताया कि उनकी पार्टी हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों और 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
पिछड़े वर्ग के नेता राजकुमार सैनी ने बताया कि यह लड़ाई सत्ता परिवर्तन की न होकर, आम जनता को न्याय दिलाने की है. पिछड़े वर्ग मे उनकी पकड़ के चलते वह बीजेपी का ओबीसी चेहरा माने जाते हैं. राजकुमार सैनी जाट आरक्षण के विरोध में आवाज उठाते रहे हैं. ओबीसी सांसद ने, 2015 में लोकतंत्र सुरक्षा मंच का गठन कर जन संवाद के कार्यक्रम शुरू कर दिये थे.सूत्रों के अनुसार, उनकी नई पार्टी का नाम लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी होगा.
हरियाणा मे, लोकसभा और विधानसभा चुनाव से ठीक पहले, राजकुमार सैनी का पार्टी छोड़ना और नई पार्टी बनाना बीजेपी के लिए बड़ा संकट है. अभी कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत राव ने भी एक विशाल रैली कर बीजेपी आलाकमान से राज्य मे नेतृत्व परिवर्तन की मांग की थी. संयोग ये है कि मंत्री इंद्रजीत राव भी पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रकतें हैं. बीजेपी को हरियाणा मे इनोले और कांग्रेस के साथ-साथ राजकुमार सैनी की पार्टी से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है.