भीम आर्मी भी उतरी उप चुनाव में , कैराना की राजनीति ने लिया नया मोड़.
May 24, 2018
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के कैराना और नूरपुर में होने जा रहे उपचुनावों में दलित संगठन भीम आर्मी भी मैदान में उतर आई हैं इससे कैराना की राजनीति ने एक नया मोड़ ले लिया है.
दलित संगठन भीम आर्मी ने भी यूपी के कैराना और नूरपुर में होने जा रहे उपचुनावों के लिए सपा-बसपा और आरएलडी गठबंधन की प्रत्याशी तबस्सुम हसन के समर्थन का ऐलान कर दिया है. भीम आर्मी की तरफ से जारी एक संदेश में कहा गया है कि देश के सभी हिस्सों में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं जिसके लिए तत्कालीन सरकार जिम्मेदार है. ये ख़त भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर की तरफ से भेजा गया है.
इस संदेश में दलितों से अपील की गई है कि सहारनपुर, मेरठ और भीमा कोरेगांव में दलित युवकों के साथ जैसा व्यवहार किया गया है उसके लिए बीजेपी सरकार को सबक सिखाने का सही वक़्त आ गया है. बता दें कि चंद्रशेखर उर्फ़ रावण को कोर्ट से जमानत मिल गई है लेकिन रासुका के चलते उन्हें जेल में ही रखा गया है. भीम आर्मी के संदेश का दलित वोट बैंक पर असर पड़ना तय माना जा रहा है. सहारनपुर और मेरठ में दलित नौजवानों की हत्या के बाद इलाके के दलितों में काफी रोष भी है.