बीजेपी सांसद उदित राज मोदी सरकार से हुए नाराज, लगाया बड़ा आरोप
April 8, 2018
नई दिल्ली ,भारतीय जनता पार्टी की नेतृत्व वाली सरकार पर लगातार दलित विरोधी होने के आरोप लग रहे हैं । केंद्र सरकार पर ऐसे आरोप उन्हीं के पार्टी के दलित नेता लगा रहे हैं ।
बीजेपी सांसद उदित राज ने दलितों के मुद्दे पर चिंता जाहिर की है। उदित राज ने कहा कि 2 अप्रैल दलितों का आंदोलन काफी बड़े स्तर पर हुआ था। उन्होंने कहा कि चिंता की बात यह है कि आंदोलन के बाद उसमें हिस्सा लेने वाले लोगों को निशाना बनाया जा रहा है और उन लोगों झूठे केसों में फंसाया जा रहा है इसके अलावा उन्हें पीटा भी जा रहा है। उदित राज ने कहा कि यह चिंता का विषय है।
उदित राज ने पार्टी और सरकार से अपील की है कि इस मामले को तुरंत गंभीरता से लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं उन दलित नेताओं और पार्टी सदस्यों में से नहीं हूं जो अपने हित के लिए इस मुद्दे पर चुप बैठ जाए। पार्टी को इस बारे में सही समय पर जानकारी न देना स्वार्थी कार्य होगा। मैंने ढाई साल पहले कहा था कि दलितों में नााजगी है।
उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल को दलितों ने बड़े स्तर पर आंदोलन किया। इस आंदोलन में जो दलित शामिल थे उन्हें निशाना बनाया जा रहा है और झूठे केसों में फंसाया जा रहा है। उन्हें बुरी तरह पीटा भी जा रहा है। यह चिंता का विषय है ।
उन्होंने कहा था, ‘बाड़मेर, जालौर, जयपुर, ग्वालियर, मेरठ, बुलंदशहर, करोली और दूसरे कई हिस्सों से दलितों से मारपीट करने और उन पर झूठे मुकदमे करने की शिकायतें मिल रही हैं। खास बात यह है कि उदित राज ने जिन जगहों का नाम लिया है, वे सभी भाजपा शासित राज्यों में हैं।