बीजेपी ने नामंजूर किये , जेडीयू के सीटों के बंटवारे के फार्मूले को, बिहार मे एनडीए की गाड़ी फंसी
July 5, 2018
नई दिल्ली, लोकसभा चुनावों को लेकर, एनडीए मे विवाद बढ़ गया है। 2019 के लोकसभा चुनाव मे सीटों के बंटवारे के लिये, जेडीयू ने दो फॉर्मूले सुझाए लेकिन बीजेपी ने नामंजूर कर दिया है।
जेडीयू की तरफ से नीतीश कुमार के खासमखास आरसीपी सिंह और ललन सिंह बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव से दिल्ली में मुलाकात की।जेडीयू का तर्क है कि बिहार में जेडीयू का बीजेपी के साथ गठबंधन हुआ है इसलिए बाकी दलों के लिए बीजेपी जगह बनाए। जेडीयू का कहना है कि वह बिहार में बीजेपी से बड़ी पार्टी है। वह पहले 25 सीटों पर लड़ती रही है ऐसे में उसका सबसे बड़ा शेयर तो बनता ही है. लेकिन बीजेपी ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है।
जेडीयू की तरफ से पहले फॉर्मूले मे कहा गया कि एनडीए के दो घटक दलों को कितनी सीटें दी जाए ये तय हो जाए, फिर बाकी सीटों पर बीजेपी और जेडीयू आपस में बराबर बराबर बांट ले. दूसरा फॉर्मूला ये दिया गया कि जेडीयू 21 सीटों पर लड़े और 19 सीटों पर बीजेपी अपने दोनों सहयोगी पार्टियों के साथ लड़े. लेकिन बीजेपी ने दोनों फॉर्मूलों को नामंजूर कर दिया है।
बीजेपी के आगे समस्या है कि एनडीए में दो महत्वपूर्ण सहयोगी दल पहले से हैं। एलजेपी के नेता रामविलास पासवान पहले ही सात सीटों की दावेदारी कर चुके हैं वहीं आरएलएसपी के नेता उपेंद्र कुशवाहा भी तीन सीटों से कम लेने को किसी भी सूरत में तैयार नहीं हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने तो एक कदम आगे बढ़कर 2020 के एनडीए की तरफ से सीएम पद की उम्मीदवारी का दावा भी ठोक दिया है।