लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर करार हमला किया है. अखिलेश यादव ने कहा कर्नाटक चुनाव परिणाम बदलने पर बीजेपी इस तरह बदला ले रही है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि , “सरकार कर्नाटक चुनाव तक पेट्रोल-डीज़ल के दाम नहीं बढ़ा रही थी, लेकिन परिणाम पलटते ही इनके दामों में रिकार्डतोड़ बढ़ोत्तरी कर जनता की कमर तोड़ दी गई है. क्या जनता को सरकार के ख़िलाफ जाने की सज़ा दी जा रही है? लगता है अब सत्ताधारी जनता से भी बदले की भावना से पेश आ रहे हैं. निंदनीय!
आज राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. कर्नाटक चुनाव के बाद लगातार सातवें दिन कीमत बढ़ी है. लखनऊ में पेट्रोल 77.10 रुपये प्रति लीटर है तो एक लीटर डीजल की कीमत 67.72 पैसे है.